नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: फाइनल में श्रीकांत और प्रणॉय में होगी रोमांचक टक्कर

वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय बुधवार को 82वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. प्रणॉय ने शुभंकर डे को 21-14 21-17 से हराया जबकि श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 21-16 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

बुधवार को होने वाला फाइनल एक हफ्ते से कुछ समय पहले हुए फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल का रिवीजन होगा जहां इन दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था. महिला एकल सेमीफाइनल में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल को पांचवीं वरीय खिलाड़ी अनुरा प्रभुदेसाई को 21-11 21-10 से हराने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी.

मिश्रित युगल फाइनल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का सामना प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा. सात्विकसाईराज और अश्विनी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में संयम शुक्ला और संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी के पहले गेम में ही मैच से हटने पर फाइनल में प्रवेश किया.

प्रणव और सिक्की को हालांकि एक घंटे से अधिक समय तक चले सेमीफाइनल में एल्विन फ्रांसिस और अपर्णा बालन की जोड़ी को 21-16 22-24 21-8 से हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा.महिला युगल फाइनल में सिक्की और अश्विनी की शीर्ष वरीय जोड़ी की भिड़ंत संयोगिता और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी से होगी.

शीर्ष वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में अपर्णा और श्रुति केपी को 21-10 21-14 से हराया जबकि संयोगिता और प्रजक्ता ने रुतापर्णा पांडा और मिथुला यूके की जोड़ी को 18-21 21-12 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts