न्यूयॉर्क: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक आकाश तलाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. तलाटी एक मोटेल के मालिक थे. इस घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीड़ित परिवार से बात की है.
मूल रूप से गुजरात के रहने वाले आकाश तलाटी की उम्र 40 साल थी. भारत में पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश अमेरिका में बस गए थे. वो गुजरात के मशहूर आकाश आनंद आर्ट्स कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल रमेश पटेल के बेटे थे.
हरकत में विदेश मंत्री
इस घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा है कि वो पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें हर मदद दी जाएगी.
कैसे हुई घटना
दरअसल, जिस शख्स की गोली से आकाश अशोक तलाटी की मौत हुई है, उस शख्स को पहले क्लब से बाहर निकाला गया, इसके बाद वो तुरंत वापस आया सुरक्षा गार्ड से उलझ पड़ा. उसने गोली चलाई जो आकाश तलाटी को लग गई और फिर इसमें उनकी मौत हो गई. सुरक्षा गार्ड की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी जख्मी हुआ है. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.