पद्मावती फ़िल्म को लेके हिम्मत सिंह का अल्टीमेटम

आईडिया टीवी न्यूज:-पद्मावती फ़िल्म के विरोध एवं भंसाली पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन- हिम्मत सिंह ।

जहा कुछ लोग बेसब्री से संजय लीलाभन्साली की फ़िल्म पद्मावती का इंतजार कर रहे है वही दूसरी और राजपूतो के युवाओं में इस फ़िल्म को लेके रोष तेज होता जा रहा है।
कोटा शहर के युवा नेता समाज सेवी हिम्मत सिंह ने सरकार को खुल्ली चेतवानी दी है की वो इस फ़िल्म को नही चलने देंगे।

आज दिनाँक 10 नवम्बर 2017 को राष्ट्रीय नवनिर्माण संस्थान (R.N.S) अध्य्क्ष हिम्मत सिंह के आवाहन पर सभी शहीद स्मारक नयापुरा एकत्र हो कोटा कलेक्ट्री पर रैली के रूप में पहुँचे ओर जोरदार प्रदर्शन किया ।

कलेक्ट्री पर सभी को संबोधित करते हुए हिम्मत सिंह ने कहा माँ पद्मावती जहर खा कर या कटार से भी आत्महत्या कर सकती थी परन्तु सती माँ पद्मावती ने 16 हज़ार स्त्रियों के साथ जौहर किया था ताकि उनके मरे हुए शरीर को भी कोई हाथ न लगा सके अब यदि भंसाली फ़िल्म में उनके गलत दृश्य दिखायेगा तो इसे तो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा इसका तो सभी समाज और 36 कोम विरोध करती है क्योंकि अगर कोई भी हमारे इतिहास से छेड़छाड़ करता है तो इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा पहले भी इस भंसाली ने फ़िल्म बनाई थी राम लीला जिसमे राम चाहे लीला चाहे राम ,गोलियों की रासलीला राम लीला अब आप बताइए क्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान ने कभी गोलियां चलाई कभी रासलीला करी इसने मनोरंजन के लिए उन्हें बदनाम कर देश की आस्था को ठेस पहुंचाई ओर आज फिर से इसने सती पद्मावती पर फ़िल्म बना कर इतिहास से छेड़छाड़ कर कुछ गलत दृश्य डाले है अगर फ़िल्म में वह गलत दृश्य है तो हम भारत सरकार से भंसाली पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते है ताकि कोई दूसरा दुबारा देश के इतिहास संस्कृति सभ्यता मान मर्यादा आस्था के साथ खिलवाड़ नही कर सकेगा ओर अगर इसने गलत दृश्य डाल कर फ़िल्म प्रदर्शित की तो सभी फ़िल्म थेटरो में उग्र विरोध प्रदर्शन होंगे ओर रिलीज़ नही होने दी जाएगी !

प्रदर्शन के बाद सभी ने एसडीएम को कोटा कलेक्टर के नाम से प्रधानमंत्री भारत सरकार ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपा।

आयोजन में मुख्य रूप से विशाल सिंह, जितेंद्र पँवार, करनी सेना से निर्भय सिंह, बलजीत सिंह, दीपक चौहान, ब्राह्मण समाज से जयप्रकाश पांडे, प्रवीण भारद्वाज, दलपत सिंह, मुस्लिम महासभा से अनीस राईन, सरफराज पठान, सोनू अब्बासी,आबिद भाई, शिवांगनी सोनी, नंदनी चौधरी, नवीन खत्री, गोविंद सुमन, श्वेतांक दीक्षित, मुकेश वर्मा, जगदीश वैष्णव, अभिषेक शर्मा, कौशल पांचाल, वीरेंद्र यादव, राजेन्द्र गुप्ता ,अफ़ज़ल खान ,आदि कई भाई बहन उपस्तिथ थे ।

    ssss

    One Thought to “पद्मावती फ़िल्म को लेके हिम्मत सिंह का अल्टीमेटम”

    Leave a Comment

    Related posts