कराची: पाकिस्तान ने आज सद्भावना के तौर पर कराची के लांधी जेल से 68 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया. इन भारतीय नागरिकों को पाकिस्तानी जल क्षेत्र में कथित रूप से प्रवेश करने पर पकड़ लिया गया था. मछुआरों को एक ट्रेन से लाहौर रवाना किया गया, जहां से उन्हें वाघा सीमा ले जाया जाएगा और भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.
सिंध प्रांत के गृह विभाग के एक अधिकारी नसीम सिद्दिकी ने कहा, ‘‘हमें आंतरिक मंत्रालय से शनिवार को भारतीय मछुआरों को रिहा करने का आदेश मिला.’’मछुआरों को पूरी सुरक्षा में पुलिस वाहनों में रेलवे स्टेशन ले जाया गया जहां इदी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें नकदी और उपहार भेंट किए. अपने घर लौटने की खुशी मछुआरों के चेहरों पर साफ दिख रही थी.
जुलाई में 78 भारतीय मछुआरों को लांधी जेल से रिहा किया गया था. नसीमा ने कहा कि करीब 200 भारतीय मछुआरे अब भी इस जेल में बंद हैं. दिसंबर और जनवरी में कुल 438 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया था.
आईडिया टीवी न्यूज
गौरव तिवारी
एडीटर इन चीफ