प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए सुबह 11 बजे देश की जनता के साथ विचार साझा करेंगे. मन की बात का यह 37वां संस्करण है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस कार्यक्रम के लिए जनता से अपने विचार और सुझाव मांगे थे. प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे. यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से प्रसारित किया जाएगा.
पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 36वें रेडियो पर मन की बात में दो वीर महिलाओं का जिक्र किया था जिनके पति देश के लिए आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए. इसके बावजूद इन महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी बल्कि पति के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर शामिल हुईं.
प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारतीय सेना को लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि के रूप में दो वीरांगनाएं मिली हैं और वे असामान्य वीरांगनाएं हैं.