कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौर का कहना है कि विराट कोहली की सफलता का राज योग्यता के साथ रनों की भूख और कड़ी मेहनत है. राठौर ने यह बात मंगलवार को कही. वह इस समय हिमाचल प्रदेश की रणजी टीम के कोच हैं जिसे बुधवार से शुरू हो रहे ग्रुप-डी के मुकाबले में बंगाल से भिड़ना है. राठौर ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वह हमेशा से ही महान खिलाड़ी रहे हैं. मेरा मानना है कि वह रनों के बेहद भूखे और कड़ी मेहनत करने वाले हैं. वह आज जो कुछ भी हैं उसमें इन सभी चीजों का योगदान है.”
राठौर ने भारत के लिए 1996 से 1997 तक छह टेस्ट और सात वनडे खेले थे. उनका कहना है कि कोहली हमेशा से सुपरस्टार बनना चाहते थे. उन्होंने कहा, “वह सुपरस्टार बनना चाहते थे. वह इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उनमें हमेशा से यह योग्यता थी. इन सभी चीजों का संयोजन उनके लिए काम कर रहा है और वह देश के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं.” कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो शतक जड़े हैं. इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था.