प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया “आयुष्मान भारत योजना” रांची से, आधार कार्ड दिखाकर प्रदेश के 250 अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज

15 अगस्त को लालकिला की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को सरकार ‘आयुष्मान भारत’ योजना की शुरूआत की जायेगी. मोदी ने अपने वादे के हिसाब से आज देश को ‘आयुष्मान भारत’ का तोहफा दिया है.हर व्यक्ति को 5 लाख रु. का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड से केंद्र के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को हर साल पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया है. इससे 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवार लाभान्वित होंगे.

 

पात्र लोग सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इसका लाभ उठा सकते हें. इस योजना के दायरे में गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार और शहरी श्रमिकों परिवारों की पेशेवर श्रेणियां आयेगी. नवीनतम सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना (एसईसीसी) के हिसाब से गांवों में ऐसे 8.03 करोड़ और शहरों में 2.33 परिवार हैं. योजना का लाभ करीब 50 लाख लोगों को मिलेगा.

 

एसईसीसी के डाटाबेस में वंचना के आधार पर पात्रता तय की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में वंचना की श्रेणियों (डी1,डी2,डी3,डी4,डी5, डी6 और डी7) के आधार पर लाभार्थियों की पहचान की गयी है. शहरी क्षेत्रों में 11 पेशवेर मापदंड पात्रता तय करेंगे. उनमें कूड़ा चुनने वाले, भिखारी, घरेलू सहायक, रेहड़ी-पटरी वाले, मोची, फेरीवाले या सड़क पर सेवाएं प्रदान करने वाले अन्य, निर्माण श्रमिक, नलसाज, राजमिस्त्री, श्रमिक, सफेदी करने वाले, वेल्डर, सेक्युरिटी गार्ड, कूली, सफाईकर्मी आदि हैं.

 

इसके अलावा जिन राज्यों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना है, उसके लाभार्थी भी इस नयी योजना के अंतर्गत आएंगे.. प्रधानमंत्री रांची में पीएमजेएवाई पर एक प्रदर्शनी में जाएंगे और लाभार्थियों की पहचान, ई-कार्ड तैयार करने जैसी गतिविधि पर प्रस्तुति देखेंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts