फरीदाबाद: शातिर चोरों का गिरोह गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने चोरों के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है. कुल सात बदमाशों के इस गिरोह में से चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि चोरों का यह गिरोह काफी समय से इलाके में सक्रिय था और चोरी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है.

पुलिस के मुताबिक, चोरों के इस शातिर गिरोह ने बीते दिनों बल्लभगढ़ में एक शोरूम का शटर उखाड़कर करीब 30 लाख रुपये कीमत के मोबाइल चोरी किए थे. इस वारदात में कुल सात बदमाश शामिल थे. उनमें से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरोह के शेष तीन बदमाश फरार चल रहे हैं और अब तक गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं. पुलिस ने बताया कि चोरों ने बल्लभगढ़ से चुराए गए मोबाइल नेपाल ले जाकर बेच दिए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए इंटरपोल और नेपाल पुलिस की मदद ली जाएगी.

गिरफ्तार चार चारों के पास से हालांकि पुलिस चोरी गए मोबाइल भी बरामद नहीं कर सकी है. बल्लभगढ़ में चोरी की यह वारदात 14 और 15 नवंबर की रात हुई थी. चोरी करने के बाद चोर एक ऑटो में सवार होकर सीधा नेपाल बॉर्डर पर स्थित बिहार के घोड़ासन गांव पहुंचे.

बल्लभगढ़ के DCP विष्णु दयाल की मानें तो इंडिया के IME नंबर दूसरे देशों में काम नहीं करते , इसलिए उन मोबाइलों को ट्रैक करना भारतीय पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता है. पुलिस गिरफ्तार चारों चोरों को अदालत के सामने पेश किया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

DCP विष्णु दयाल ने कहा कि शहर में हो रही चोरी की अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चोरों ने बताया कि चोरी करने से 2 दिन पहले उन्होंने इलाके की रेकी भी की थी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts