बशर अल असद से मिले व्लादिमीर पुतिन

मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया में युद्ध को लेकर चर्चा के लिए अपने सीरियाई समकक्ष बशर अल असद से मुलाकात की. क्रेमलिन ने मंगलवार (21 नवंबर) को इसकी जानकारी दी. यह बैठक सोमवार ( के समुद्र तट के किनारे बसे रूसी शहर सोचि में हुई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुतिन ने असद से कहा कि सीरिया में आतंकियों के खिलाफ संयुक्त सैन्य अभियान समाप्त होने की कगार पर है. जिसके बाद अब सारा ध्यान एक राजनीतिक प्रक्रिया पर केंद्रित किया जाएगा.

असद ने कहा, “सीरिया को रूस के सैन्य और आर्थिक सर्मथन के कारण सीरिया ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण नतीजे प्राप्त किए हैं, जिनमें मानवीय सहायता और सैन्य लाभ शामिल हैं.” क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि इस बैठक में रूस के रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे. सीरिया में छह साल पहले युद्ध की शुरुआत होने के बाद असद का यह दूसरा रूस दौरा है. इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015 में रूस का दौरा किया था.

उल्लेखनीय है कि रूस ने सीरिया में रासायनिक हथियारों से हो रहे हमलों से जुड़े लोगों का पता लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में की जा रही जांच की अवधि बढ़ाने से रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने वीटो का इस्तेमाल किया था. अमेरिका, उसके सहयोगियों और मानवाधिकार समूहों ने ‘ज्वॉइंट इनवेस्टिगेटिव मैकेनिज्म’ (जेआईएम) के प्रयासों पर रोक लगाने के लिए रूस द्वारा 10वीं बार वीटो के इस्तेमाल को एक बड़ा झटका करार दिया था. इस अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों में से 11 ने मत दिया था, जिसपर रूस ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर रोक लगा दी. मिस्र और चीन इस दौरान अनुपस्थित रहे और बोलीविया ने भी रूस के साथ इसके खिलाफ मत दिया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts