बस आने ही वाला है ‘वायु’, गुजरात में सेना तैनात, मुंबई में हाईटाइड का खतरा

Cyclone Vayu Live Updates चक्रवाती तूफान ‘वायु’ आज गुजरात से टकरा सकता है. वायु के खतरे को देखते हुए एजेंसियां अलर्ट पर हैं. हालांकि, गुरुवार सुबह राहत की खबर ये आई कि वायु का असर पूरे राज्य पर नहीं बल्कि तटीय इलाकों पर ही देखने को मिल सकता है. समुद्री तट पर बसे मछुआरों को किनारे से हटने को कहा गया है, यहां तक कि उनके गांवों में भी पानी भर गया है. किसी भी अनहोनी का सामना करने के लिए NDRF की 52, SDRF की 9, SRP की 14 कंपनियां तैनात हैं. केंद्र सरकार भी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts