बिग बॉस 10 की कामयाबी के पीछे कौन? मनु पंजाबी ने किया खुलासा

बिग बॉस का सीजन 10 काफी चर्चित रहा था और इस शो को हिट कराने की सबसे बड़ी वजह का खुलासा शो में कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में किया. मनु जल्द ही अपना एक टॉक शो लेकर आ रहे हैं.

‘बीबी चाय पर चर्चा विद मनु पंजाबी’ नाम से मनु ये टॉक शो लेकर आ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मनु ने बिग बॉस सीजन 10 से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. मनु पंजाबी का मानना है कि सीजन 10 हिट होने के पीछे इस शो के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का बड़ा हाथ है.

जानें एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के मुताबिक कौन होगा बिग बॉस 10 का विनर

अपने टॉक शो के बारे में बताते हुए मनु ने कहा कि ये टॉक शो बिग बॉस पर ही आधारित है जहां पर लोग इस शो के बारे में अपनी पसंद नापसंद के बारे में चर्चा कर सकते हैं. इसी के साथ इस शो पर और भी कई फनी-एंटरटेंनिंग टॉपिक पर बातचीत होगी.

वहीं मनु ने आने वाले सीजन के बारे में कहा कि बिग बॉस की क्रिएटिव टीम काफी अच्छी है. वो हमेशा ही कुछ अलग और बेस्ट लेकर हाजिर होते हैं और इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. बिग बॉस में सबसे पहले जो देखने को मिलता है वो होती है कंटेस्टेंट की आपस में दोस्ती. लेकिन इस बार पड़रोसी थीम है जिसके जरिए मेकर्स ने बता दिया है कि इस बार दो टीम और दो घर होंगे.

बानी और मनवीर के फैंस के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

मोनालिसा से दोस्ती को लेकर मनु का कहना था कि जब वो बि बॉस के घर में आए मोना से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई. हम दोनों एक-दूसरे की केयर करते दोस्त होने के नाते लेकिन पता नहीं कैमरा में कैसे हम दोनों की दोस्ती का कुछ और मतलब निकाला गया, इस पर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहता. अगर आप बिग बॉस में रहना चाहते हैं तो आपको वहां दोस्त बनाने पड़ेंगे.

बिग बॉस से बाहर आकर ज्यादा ‘हानिकारक’ हुए स्वामी ओम!

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts