बिटक्वाइन बेचने का झांसा देकर 36 लाख रुपये लूट लिए, छह गिरफ्तार

नई दिल्ली: शहर के एक कारोबारी को बिटक्वाइन बेचने का प्रलोभन देकर कथित तौर पर लूटने के मामले में एक लॉ ग्रेजुएट और उसकी प्रेमिका सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने बताया कि अगस्त में दिल्ली के एक कारोबारी ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि बिटक्वाइन डीलर होने का दावा करते हुए एक गिरोह के सदस्यों ने उसके 36 लाख रुपये लूट लिए.

यह भी पढ़ें : विप्रो को मिली जैविक हमले की धमकी, 500 करोड़ रुपये बिटक्वाइन की मांग

कारोबारी ने बताया कि उन्हें लक्ष्मी नगर के पास निर्माण विहार से अगवा किया गया और गाजियाबाद के वैशाली ले जाया गया. कारोबारी और उनके दोस्त के साथ मारपीट की गई और पुलिस को मामले की जानकारी देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई.

यह भी पढ़ें : आसमान छूती वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन पर सरकार का रुख साफ नहीं

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों करमवीर सिंह, संदीप, देवेंद्र चौहान और कुणाल शर्मा को दो सितंबर को गिरफ्तार कर लिया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts