बीजेपी ने लपका राहुल गांधी के स्कर्ट वाला बयान, स्मृति ईरानी ने कहा ‘माफी’ मांगें

स्कर्ट वाला बयान देकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी विवादों में फंसते दिख रहे हैं. बीजेपी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने की तैयारी में है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान को अभद्र बताया जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं में ‘महिलायें स्कर्ट पहने’ नहीं दिखती है. स्मृति ने कहा, ‘अगर राहुल जी का मानना है कि भारत में स्कर्ट पहनना महिला सशक्तीकरण की निशानी है तो बतौर महिला मैं इसका खंडन करती हूं.’ उन्होंने कहा कि आज संघ से जुड़ी हमारी बहनों, राष्ट्रीय सेविका संघ या संघ कार्यकर्ताओं की बहनों, पत्नियों और भाभियों के बारे में एक अभद्र बयान आया है.

र्इरानी का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के कुछ घंटो बाद आया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सेवक संघ और बीजेपी को निशाना बनाते हुये कथित तौर पर कहा था कि यह लोग महिलाओं को कोई अ​हमियत नहीं देते है और कितनी महिलाओं को संघ की शाखाओं में हिस्सा लेते देखा है.

उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में वडोदरा में कहा था, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कितनी महिलायें है और क्या आपने संघ की किसी शाखा में म​हिलाओं को स्कर्ट पहने देखा है.’ कांग्रेस नेता ने यह बयान गुजरात चुनाव अभियान के दौरान दिया जिससे उनका आशय था कि उनकी पार्टी में महिलायें हर स्तर पर काम करती है.

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी बोलीं, राहुल गांधी अमेठी के किसानों की जमीन लौटाएं

मालूम हो कि गुजरात दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को वडोदरा में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरएसएस को भी आड़े हाथों लिया. इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की सोच है कि जब तक महिला चुप है तब तक वो ठीक है, जैसे ही महिला ने मुंह खोला, वैसे ही उसे चुप करवा दो. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ”कहा कि क्या महिलाओं को कभी शॉर्ट्स में देखते हैं शाखा में? मैंने तो नहीं देखा”

कांग्रेस के विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि जब आप सेल्फी ले रहे होते हैं तो आप चीन की मदद कर रहे होते है. क्योंकि फोन पर लिखा है मेड इन चाइना. राहुल गांधी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं क्योंकि हमारे देश का फोकस, हमारी लीडरशिप का फोकस जॉब्स पर नहीं है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts