‘बेनामी संपत्ति के खिलाफ लड़ाई में बड़ा हथियार बनेगा आधार’

नई दिल्ली: आधार को लोगों के हित में ‘अपरिवर्तनीय बदलाव’ लाने में मददगार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विशिष्ठ पहचान संख्या, बेनामी संपत्ति के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा हथियार बनेगा. मोदी ने कहा कि सस्ता राशन, स्कॉलरशिप, दवाई का खर्च, पेंशन, सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी, गरीबों तक पहुंचाने में आधार की बड़ी भूमिका है. आधार के साथ मोबाइल और जनधन अकाउंट की ताकत जुड़ जाने से एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण हुआ है, जिसके बारे में कुछ साल पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था. एक ऐसी व्यवस्था जो अपरिवर्तनीय है.

‘हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2017’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में आधार की मदद से करोड़ों फर्जी नाम सिस्टम से हटाए गए हैं. अब तो बेनामी संपत्ति के खिलाफ भी ये एक बड़ा हथियार बनने जा रहा है.उन्होंने कहा कि आधार को मोबाइल और जन धन खातों को जोड़ने की व्यवस्था के बारे में पहले कोई सोचता नहीं था. पहले पेंशन के फर्जी खातों पर धन भेजे जाते थे लेकिन आधार ने पारदर्शिता लाने में मदद पहुंचायी है .

पीएम ने नकारात्मकता छोड़ने और देश की सफलता की कहानी पर ध्यान देने का आग्रह किया
पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम का उल्लेख करते हुए मीडिया से नकारात्मकता को छोड़कर देश के विकास को गति प्रदान करने के लिये सकारात्मक घटनाक्रमों पर ध्यान देने का आग्रह किया.पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में जब देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का पर्व मनाएगा, तब तक हमें न्यू इंडिया के संकल्पों को पूरा करना है . मैं आप लोगों को खुद तो कोई सलाह दे नहीं सकता, लेकिन यह बात हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम ने भी कही.

उन्होंने कहा, “हमारे यहां का मीडिया इतना नकारात्मक क्यों है? आखिर ऐसा क्यों है कि भारत में हम अपनी ही क्षमताओं और उपलब्धियों से शर्मिंदा रहते हैं? हम इतने महान देश हैं, हमारे पास सफलता की इतनी अद्भुत कहानियां हैं, फिर भी हम उन्हें स्वीकार करने से मना कर देते हैं. आखिर ऐसा क्यों है”? पीएम मोदी ने कहा कि आप विद्वत जनों को ठीक लगे तो इस पर कभी अपने यहां सम्मेलनों में, न्यूज रूमों में चर्चा जरूर करिएगा. मुझे उम्मीद है आप भी जो बदलाव करेंगे, वह अपरिवर्तनीय होंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा इस मंच से देश के पूरे मीडिया जगत को आग्रह है, आप खुद भी संकल्प लीजिए, दूसरों को भी प्रेरित करिए. जैसे आपने स्वच्छ भारत अभियान को अपना मानकर, उसे एक जन-आंदोलन में बदलने में सक्रिय भूमिका निभाई है, वैसे ही संकल्प से सिद्धि की इस यात्रा में भी आगे बढ़कर साथ चलिए.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts