मनमोहन सरकार पर मोदी का वार, बोले- पिछली सरकार को विकास से नफरत थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने जन्मस्थान वडनगर पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने भी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. पीएम मोदी इस यात्रा में अपने जन्मस्थान को कई सौगात भी देने वाले हैं.

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब अपने गांव में अपनों के बीच स्वागत सम्मान होता है तो उसका अनुभव कुछ और होता है. पीएम मोदी ने अपने स्वागत के लिए वडनगर की जनता का शुक्रिया अदा किया.

पीएम मोदी का भाषण LIVE…

टीकाकरण को जनआंदोलन बनाने की जरूरत.

एक साल में 80-85 लाख माताओं को मुफ्त में दवाएं दी.

10 साल जो पिछली सरकार थी, उसे विकास से नफरत थी.

इंद्रधनुष कार्यक्रम को अपना कार्यक्रम बनाएं.

अपने प्रयासों में कमी नहीं आने दूंगा.

वडनगर 2500 साल से जीवित शहर रहा है.

मैं वडनगर की धरती को नमन करता हूं.

मैं जो कुछ भी हूं, यहां की मिट्टी के संस्कारों की वजह से हूं.

कुछ पुराने दोस्त हाथों में लकड़ी लेकर घूमते दिखाई दिए.

पीएम मोदी को सुनने जहां वडनगर उमड़ा, वहीं उनके परिवार के लोग भी उनकी जनसभा में पहुंचे. पीएम मोदी के छोटे भाई भी भाषण सुनने आम लोगों के बीच बैठे दिखे.
भाषण से पहले मोदी ने ये किया…

-मोदी ने मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की, उन्हें ऑल द बेस्ट कहा.

– 600 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है ये मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल.

– वडनगर में पीएम मोदी ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया.

– यहां पीएम मोदी ने अपने कुल देवता की पूजा अर्चना की. इस दौरान गुजरात के सीएम विजय रूपानी भी उनके साथ थे.

– हाटकेश्वर मंदिर पहुंचे पीएम मोदी.

– बीएम हाईस्कूल के गेट पर पहुंचकर पीएम मोदी वहां जमीन पर बैठ गए और मिट्टी को माथे पर लगाया.

– पीएम मोदी वडनगर में सबसे पहले अपने स्कूल पहुंचे.

-मोदी का ये 6 किलोमीटर लंबा रोड शो है.

-गुंजा से पीएम मोदी सड़क के रास्ते शहर गए.

-पीएम मोदी वडनगर के गुंजा गांव में उतरे.

पीएम बनने के बाद पहला दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला वडनगर दौरा है. वह अपने गांव जहां उनका बचपन बीता है वहां नई बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को वडनगर के लोगों को समर्पित करेंगे.

वडनगर में गुजरा नरेंद्र मोदी का बचपन

गौरतलब है कि बचपन में नरेंद्र मोदी जब वडनगर में रहते थे तो वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की मदद करने के लिए ट्रेन में चाय बेचा करते थे. वडनगर रेलवे स्टेशन की जिस कैंटीन में नरेंद्र मोदी के पिता चाय बनाते थे उसी चाय की दुकान में मोदी के बचपन की तस्वीरें लगाई जाएंगी. लोग जब रेलवे स्टेशन पर आएंगे तो उनको ये पता चलेगा कि यहां नरेंद्र मोदी चाय बेचते थे. इसके लिए तस्वीरों की प्रदर्शनी भी रखी जाएगी.

दुल्हन की तरह सजा वडनगर रेलवे स्टेशन

पीएम मोदी के दौरे के चलते वडनगर रेलवे स्टोशन को सजाया गया है. स्टेशन पर चाय की केतली रखकर चाय पर चर्चा का भी आयोजन किया गया. यहां मोदी की चाय की दुकान को भी सजाया गया है. बता दें कि पूरे स्टेशन की काया पलट होने के बाद भी अभी तक मोदी की चाय की दुकान को वैसे ही रखा गया है.

2.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना

मोदी 2.30 बजे दिल्ली के रवाना होंगे और शाम 4.40 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को गुजरात पहुंचे थे. इस दौरान वो

द्वारकाधीश मंदिर भी गए थे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts