मुंबई पुलिस बनी साइबर ठगों की शिकार, कई के अकाउंट से पैसे गायब

मुंबई: बड़े-बड़े अपराधियों के छक्के छुड़ाने वाली मुंबई पुलिस खुद साइबर ठगों का शिकार बन गई है. कई पुलिसकर्मियों की सैलेरी अकाउंट में आते ही साइबर ठगों ने पैसे निकाल लिए. फिलहाल मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

 

मुंबई के पुलिसकर्मियों का सैलेरी अकाउंट एक्सिस बैंक में है. अक्टूबर महीने के आखिरी दिन सैलेरी का मैसेज मोबाइल पर आया तो सभी के चेहरे खिल उठे. लेकिन चंद घंटों बाद ही एक और मैसेज कुछ पुलिसवालों के पास पहुंचा.

 

किसी के अकाउंट से 20 तो किसी के अकाउंट से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए थे. अकाउंट हैक होने की कई शिकायतें पुलिस थानों में आई हैं हालांकि अभी तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है.

 

जिन पुलिसकर्मियों के पैसे निकाले गए उनमें से कई के अकाउंट दादर ब्रांच में हैं. इस ब्रांच में हजारों पुलिसकर्मियों के खाते हैं. इस मामले में बैंक और पुलिस, दोनों में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

 

यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुंबई पुलिस कर्मियों के एक्सिस बैंक सैलरी एकाउंट हैक कर पैसे निकाल लिए गए हों. साल 2013 में भी करीब 15 पुलिस वालों के एक्सिस बैंक एकाउंट से पैसे निकाल लिए गए थे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts