मुकुट पहनकर बाइक चला रहे ‘रावण’ पर यातायात पुलिस ने ठोका जुर्माना..

नई दिल्ली: दिल्ली में ‘रावण’ को हेलमेट की जगह मुकुट पहनकर बाइक चलाना महंगा पड़ गया. दिल्ली की यातायात पुलिस ने रावण का ‘चालान’ कर दिया. उन्होंने जुर्माना भरकर पुलिस से पिंड छुड़ाया.

बताया जाता है कि रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता मुकेश ऋषि शुक्रवार को उस समय यातायात पुलिस के निशाने पर आ गए जब उनका मुकुट पहनकर बाइक चलाने का वीडियो सामने आया. पुलिस ने हेलमेट की बजाय मुकुट पहनकर बाइक चलाने पर मुकेश ऋषि का चालान काट दिया.

VIDEO : दिल्ली में बदहाल यातायात

मुकेश ऋषि लाल किला मैदान में आयोजित हो रही एक रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे हैं. इंडिया गेट के आसपास रावण की वेशभूषा में मोटरसाइकिल चलाते हुए उनका एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने उनको नोटिस भेजा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह शुक्रवार को दिल्ली यातायात पुलिस मुख्यालय पहुंचे और जुर्माना भरा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts