मुहाजिरों के मानवाधिकारों के उल्लंघन पर अमेरिकी सांसद ने जताई चिंता: कराची

वॉशिंगटन: पाकिस्तान की औद्योगिक राजधानी कराची में मुहाजिरों के मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताते हुए अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की एक सांसद ने अमेरिका में समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि वह अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी. वजीर्निया में वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस में रविवार को सांसद बारबरा कॉमस्टॉक ने कहा, ‘‘हम (मानवाधिकार उल्लंघन के) गवाहों को (कांग्रेशनल) सुनवायी में बुला सकते हैं, विभिन्न थिंक टैंक के पास जा सकते हैं.’’ सम्मेलन के दौरान जब समुदाय के नेताओं ने सांसद को पाकिस्तान में होने वाले मानवाधिकार उल्लंघनों, सत्ता द्वारा उन्हें विकास और शिक्षा से अलग रखे जाने आदि की सूचनाएं दी तो, कॉमस्टॉक ने कहा कि आर्थिक विकास और शिक्षा साथ-साथ चलते हैं.

वर्जीनिया में स्थानीय रिपब्लिकन नेता पुनीत अहलूवालिया ने कहा कि समुदाय के लिए यह महत्वपूर्ण मुद्दा है. उन्होंने कहा,‘‘हमें यहां अमेरिका में नेतृत्व का गठबंधन बनाना है और कराची में अमेरिकी राजनयिकों से कहना है कि वह कराची में मुहाजिर नेताओं से मिलें और उनके विचार सुनें. ’’ वाशिंगटन और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले मुहाजिर समुदाय के सदस्य लगतार अमेरिका के शीर्ष और प्रभावशाली सांसदों तथा ट्रंप प्रशासन के पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें कराची के हालात से वाकिफ करा रहे हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts