यूपी: निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले चरण का मतदान 22 नवम्बर को

यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 22 नवम्बर को होगा। शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत में चुनाव होंगे।

दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर और तीसरा चरण 29 नवम्बर को होगा। वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी। कुल 3.32 करोड़ मतदाता इस बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगे। चुनावों के लिए 36289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि 22 नवंबर को पहले चरण के मतदान के तहत कुल 25 जिलों के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायत में मतदान होंगे। दूसरे चरण के तहत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायत के मतदान होंगे। वहीं तीसरे चरण के तहत 26 जिलों के 5 नगर निगमों,76 नगर पालिका और 152 नगर पंचायत में चुनाव होंगे।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts