ये ऐप्स आपके स्मार्टफोन के हैं ‘दुश्मन’, दुनियाभर में बैन

नई दिल्ली: मोबाइल सुरक्षा फर्म ऐपथोरिटी ने दुनियाभर की कंपनियों में बैन ऐप्स के संबंध में एक रिसर्च पेश की है. सुरक्षा खामियों के चलते ये ऐप्स बैन हैं. फर्म के मुताबिक, आईओएस डिवाइस पर चलने वाले व्हाट्सएप, पोकमेन गो, और विनज़िप ब्लैकलिस्टेड ऐप्स की सूची में शीर्ष पर हैं. फेसबुक मेसेंजर, वीचैट और कैमस्कैनर भी शीर्ष में शामिल हैं. बात अगर एंड्रॉइड ऐप की करें तो विल्ड क्रोक्रोडाइल सिम्युलेटर, व्हेअर्स मय ड्रॉइड प्रो और चिकन पज़ल शामिल हैं. सुरक्षा फर्म का कहना है कि एंड्राइड पर चलने वाले अधिकांश ऐप्स मैलवेयर के चलते बैन किए गए हैं जबकि अन्य ऐप्स आईएमईआई और डेटा को यूजर की अनुमति के बिना भेजते हैं. बात अगर आईओएस ऐप्स की करें तो रिसर्च फर्म का कहना है कि व्हॉट्एप एड्रेस बुक जबकि विनज़िप एसएमएस भेज सकता है.

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप से ये फीचर जल्द कहेगा अलविदा, आप भी जान लीजिए

ऐपथोरिटी का कहना है कि आईओएस डिवाइसेस, फेसबुक, पंडोरा और येल्प के लिए कंपनी के अधिकारी अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं क्योंकि इससे सुरक्षा का खतरा होता है. जबकि एंड्रॉइड उबेर, व्हॉट्सएप और फेसबुक मैसेंजर में डेटा के लीक होने का जोख़िम है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts