योगी ने कहा इस देश में सबसे ज्यादा राहुल और उनके परिवार की सरकार रही है लेकिन देश के गरीबों तक उनके कार्यक्रमों की जानकारी तक नहीं पहुंची. राहुल और कांग्रेस को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा है उन्होने राहुल गांधी को बेचारा करार देते हुए कहा कि उनको तथ्यों की बिल्कुल जानकारी नहीं है और वो सिर्फ दी गई स्क्रिप्ट ही पढ़ते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि कांग्रेस और राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि हर कोई जानता है चोर कौन है. इसके अलावा योगी ने आजादी के बाद गांधी परिवार के सत्ता कार्यकाल पर भी सवाल उठाए. ‘राहुल गांधी बेचारे हैं क्योंकि उन्हें तथ्यों की जानकारी नही है. वह केवल उन्हें दी गयी स्क्रिप्ट को ही पढ़ देते हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिये, क्योंकि हर कोई जानता है कि चोर कौन है.’ ये बातें सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के 70 साल में राहुल और उनका परिवार ही सत्ता में रहा है. लेकिन सकार के विकास कार्यक्रमों की पहुंच आम जनता तक नहीं हो सकी. अगर देश के गरीब जरूरतमंदों तक इन विकास कार्यक्रमों की जानकारी पहुंची होती तो वह इसके लाभ से वंचित नहीं होते.
लेकिन मोदी सरकार ने देश के दो करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाया. इसके अलावा देश के आठ करोड़ लोगों को उनका अपना शौचालय और चार करोड़ परिवारों को उनका बिजली कनेक्शन पहुंचाया है. लेकिन कांग्रेस की सरकार के समय गरीबों तक उनका हक नहीं पहुंचा इसके लिए कांग्रेस को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
बैंको के बढ़ते एनपीए पर योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2004 से 2014 तक के यूपीए शासनकाल में बैंकों का एनपीए 52 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. ऐसी स्थिति में सभी जानते हैं चोर कौन है. जिसके बाद वापस राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी को तथ्यों का बिल्कुल ज्ञान नहीं है. योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था वाले छह देशों में शामिल हो चुका है.