राजकोट : PM ने ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट का शिलान्‍यास किया- कहा, विकास से ही भविष्‍य बदलता है

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. इसके लिए पीएम सुबह जाम नगर पहुंचे, जहां राज्‍य के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी समेत अन्‍य बड़ेे नेता एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे और फूल देकर उनका स्‍वागत किया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारिका पहुंचे. यहां पीएम ने द्वारिकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपने दौरे की शुरुआत की. पूजा के बाद बाद पीएम मोदी मंदिर में मौजूद अन्‍य लागों से भी मिले और उनसे बातचीत भी की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम रूपाणी और राज्‍य की पूर्व मुख्‍यमंत्री आनंदीबेन पटेल भी पीएम के साथ मौजूद रहेे.

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारिका में बेंट और ओखा के बीच सेतु का शिलान्‍यास किया. यह पुल 962 करोड़ की लागत से बना है. पीएम ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज मैंने द्वारिका का मूड ही कुछ और देखा. चारों तरफ उत्‍साह और उमंग है, जैसे मैं एक नई चेतना द्वारिका में अुनभव कर रहा हूं. मैं यहां के लोगों का धन्‍यवाद करता हूं. आज जिस पुल का शिलान्‍यास हुआ, यह बेंट-द्वारिका की सांस्‍कृतिक विरासत के साथ हजारों साल पुरानी कड़ी को जोड़ेगी. अगर यात्री यहां आएंगे तो द्वारिका का आर्थिक विकास होगा. टूरिज्‍म एक कोने में विकास होने से कामयाब नहीं होता. हमारी सरकार नेशनल हाईवे का नेटवर्क मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. हमारी कोशिश राष्‍ट्रीय राजमार्गों के जरिए आर्थिक गतिविधि बढ़ाने की कोशिश है’. पीएम ने आगे कहा कि देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाना हर देशवासी का सपना है. मछुआरों को लोन की सुविधा उपलब्‍ध कराएंगे. हमारो समुद्रों में ब्‍लू इकॉनोमी की संभावना है. द्वारिका में देश का पहला मरीन पुलिस ट्रेनिंग इंस्‍टीट्यूट खोला जाएगा. जीएसटी में बदलाव से दीवाली जैसा माहौल है.

इसके बाद पीएम ने राजकोट में ग्रीनफील्‍ड एयरपोर्ट का शिलान्‍यास किया. यहां पीएम ने अपने भाषण में कहा कि ‘नर्मदा के पानी से किसी को सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ तो वो सुरेंद्र नगर है. पहले हैंडपंप लगाना ही विकास की परिभाषा थी. विकास से ही भविष्‍य बदलता है. एयरपोर्ट का शिलान्‍यास महत्‍वपूर्ण कदम है. अब सामान्‍य व्‍यक्ति भी प्‍लेन में सफर करता है. पहले एविएशन पॉलिसी नहीं थी. हमारी सरकार ने एविएशन पॉलिसी बनाई. हवाई यात्रियों की संख्‍या में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक दिन हर जगह 10-10 एयरपोर्ट होंगे. हम बंजर जमीन को एयरपोर्ट में तब्‍दील करेंगे. छोटी जगहों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है’.

राजकोट के बाद पीएम मोदी गांधीनगर में आईआईटी-गांधीनगर की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान का मकसद ग्रामीण इलाकों में लोगों को डिजिटल तौर पर साक्षर बनाना है.

अपने इस दो दिवसीय दौरेे में प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य में प्रवास के दौरान करीब 5,800 कई परियोनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने जन्मस्थान वाडनगर भी जाएंगे.

प्रधानमंत्री रविवार सुबह वाडनगर जाएंगे. वह इंद्रधनुष मिशन की शुरुआत करेंगे. स्वास्थ्यकर्मियों को टैबलेट वितरित करने का भी उनका कार्यक्रम है. इसके बाद पीएम दोपहर को ही भरूच जाएंगे, जहां वह नर्मदी नदी पर बने नए बैराज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. वह उधाना (सूरत) और जयनगर (बिहार) के बीच चलने वाली अंत्योदय एक्स्रपेस को हरी झंडी दिखाएंगे. दिल्ली वापस आने से पहले वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts