राम रहीम के सहयोगी को कोर्ट ने भेजा 5 दिन की पुलिस हिरासत में

साध्वी यौन शोषण मामले में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के सहयोगी पवन इन्सां को पंचकुला के कोर्ट ने मंगलवार को पुलिस हिरासत में भेज दिया. बता दें कि हरियाणा पुलिस के एसआईटी ने करीब तीन महीने पहले से फरार पवन इन्सां को सोमवार को चंडीगढ़ से करीब 30 किलोमीटर दूर पंजाब के लालरू इलाके से गिरफ्तार किया था.

पवन इन्सां पंचकुला में 25 अगस्त को हुई हिंसा के बाद से ही फरार था. बता दें कि गुरमीत राम रहीम को दोषी पाए जाने के बाद 25 अगस्त को फैली हिंसा में 41 लोग मारे गये थे और 260 अधिक घायल हो गये थे. राम रहीम को दो महिला शिष्याओं के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उसके हजारों अनुयायियों ने पंचकुला में बड़े पैमाने पर हिंसा की की थी.

डेरा प्रमुख को केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने दुष्कर्म मामले में 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी और 30 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया था. वह 25 अगस्त से रोहतक के निकट स्थित सुनारिया के जिला जेल में बंद है.

राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत इन्सां, आदित्य इन्सां और पवन इन्सां पर पुलिस ने राजद्रोह, भीड़ को उकसाने और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज किया था. हनीप्रीत इन्सां के 38 दिनों तक छिपने के बाद अक्टूबर के प्रारंभ में गिरफ्तार किया गया था. पवन इन्सां 85 दिनों तक छिपा रहा, जबकि आदित्य इन्सां अभी भी छिपा हुआ है.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने पहले कहा था कि डेरा के सभी तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने तीनों की निजी संपत्तियां भी जब्त कर ली है. हरियाणा पुलिस ने पंचकुला में हुई हिंसा में शामिल 43 लोगों की एक सूची जारी की थी. सूची में इन तीनों का भी नाम था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts