राहुल पर जेटली का पलटवार – UPA में ईज़ ऑफ डूइंग ‘करप्शन’ था, NDA में बिजनेस

वर्ल्ड बैंक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत ने ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में ऐतिहासिक छलांग लगाई है. भारत पहले 130वें नंबर पर था और 100वें स्थान पर पहुंच गया है. वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट पर मोदी सरकार अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर सवाल उठा दिए. तो वहीं अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल पर पलटवार किया है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ”ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की हकीकत सबको मालूम है, खुद को खुश करने के लिए जेटली जी ख्याल अच्छा है.”

सबको मालूम है “ease of doing business” की हकीकत, लेकिन

ख़ुद को खुश रखने के लिए “Dr Jaitley” ये ख्याल अच्छा है

— Office of RG (@OfficeOfRG) November 1, 2017

अरुण जेटली का पलटवार
ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस पर राहुल गांधी के वार पर अब वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है. जेटली ने कहा कि यूपीए और एनडीए सरकार में सिर्फ इतना अंतर है कि ईज़ ऑफ डूइंग करप्शन की जगह ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस ने ले ली है.

The difference between the UPA and NDA-“The ease of doing corruption has been replaced by the ease of doing business”

— Arun Jaitley (@arunjaitley) November 1, 2017

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, जिनके लिए ईज़ ऑफ डूइंग करप्शन महत्वपूर्ण था. उन्हें भला ईज़ ऑफ डूइिंग बिजनेस क्या समझ आएगा.

जिन लोगों के लिए “Ease of doing Corruption” महत्वपूर्ण था ..उन्हें भला “Ease of doing Business” क्या समझ आएगा।#Pidinomics Vs #WorldBank https://t.co/blTo8VZhsq

— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 1, 2017

राहुल ने ट्वीट के अलावा गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए भी इस मुद्दे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री विदेशी लोगों की बात मानते हैं, लेकिन देश में गरीब कारोबारियों की नहीं सुनते हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत ने इस साल जबरदस्त छलांग लगाई है. साल 2014 में भारत इस इंडेक्स में 142वें स्थान पर था, जबकि पिछले साल सुधार करते हुए 130वें स्थान पर पहुंच गया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts