नई दिल्ली: बैंकों से लिए गए 9,000 करोड़ रुपये के ऋण चुकाए बिना देश छोड़कर चले जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार को लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले 18 अप्रैल को इसी साल माल्या को लंदन में ही गिरफ्तार किया गया था. उन्हें वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें बेल भी मिल गई थी. देश न छोड़ने की शर्तों के साथ उन्हें बेल बॉन्ड भरने के बाद जमानत मिली थी.
यह भी पढ़ें : एक और विजय माल्या नहीं चाहते, बिजनेसमैन प्रमोद मित्तल की अर्जी पर केन्द्र ने हाई कोर्ट से कहा
पिछले साल विजय माल्या उस समय देश छोड़कर जाने में कामयाब हो गए थे, जब विभिन्न बैंक उनसे ऋण की वसूली की कोशिशों में जुटे हुए थे. बाद में भारत सरकार ने विजय माल्या का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया था, और इसी आधार पर यूके की सरकार से उन्हें भारत डिपोर्ट कर देने का आग्रह किया था.
VIDEO: पिछली गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा
जानें विजय माल्या केस में कब क्या हुआ
2 मार्च, 2016- 9400 करोड़ के देनदार विजय माल्या ने देश छोड़ा
18 अप्रैल, 2016- माल्या के खिलाफ़ गैर ज़मानती वारंट
24 अप्रैल, 2016 विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द हुआ
29 अप्रैल, 2016 भारत ने ब्रिटेन से माल्या को लौटाने के लिए कहा
9 मई, ईडी ने इंटरपोल से नोटिस की मांग की
18 अप्रैल, 2017- विजय माल्या लंदन में गिरफ़्तार, तुरंत मिली बेल
3 अक्टूबर 2017 को विजय माल्या को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार