नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से अपने बल्ले से रिकॉर्ड का अंबार लगा दिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करिअर का 32वां शतक लगाया. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 9 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मैच में उतरने से पहले कोहली को इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 83 रनों की जरूरत थी. जो उन्होंने इस मैच में कर दिखाया.
कोहली ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज गैंडहोम की बॉल पर जैसे ही चौका जड़ा उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 9 हजार बनाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली अब 202 वनडे मैचों में 194 पारियों में 9030 रन बना चुके हैं. इस रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
आईडिया टीवी न्यूज
गौरव तिवारी
एडीटर इन चीफ