शिवसेना ने भगदड़ को बताया नरसंहार, कहा- सरकार पर मनुष्य वध की FIR होनी चाहिए

मुंबई: सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी शिवसेना ने एलिफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर एक ओवरब्रिज पर हुई भगदड़ को ‘नरसंहार’ बताया जबकि विपक्षी दलों ने इस हादसे के लिए केंद्र और महाराष्ट्र की सरकारों पर प्रहार किए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी लोगों की मौत पर संवेदना जताई है. गैर भाजपा दलों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम करने के बजाए केंद्र को यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार पर ध्यान देना चाहिए.

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, “यह नरसंहार है, जिसके लिए सरकार और रेलवे जिम्मेदार हैं. हमारे पास समय है और फिर मांग करते हैं कि पुराने और जीर्ण-शीर्ण ओवरब्रिज का फिर से विकास किया जाना चाहिए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.” उन्होंने कहा, “वर्तमान रेल व्यवस्था की खामियों में सुधार के लिए सरकार के पास वक्त नहीं है लेकिन वह बुलेट ट्रेन लाना चाहती है.” उद्धव ठाकरे नीत पार्टी केंद्र और महाराष्ट्र दोनों स्थानों पर भाजपा सरकार के साथ गठबंधन में है लेकिन कई मुद्दों पर उनका विरोध करती रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार के ऊपर मनुष्य वध का एफआईआर दाखिल होना चाहिए और रेलवे मंत्रालय पर मुकदमा चलना चाहिए.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts