सिंगापुर: सिंगापुर सेना में भारतीय मूल की पूर्व महिला वारंट अफसर को अपनी भारतीय सहायिका से बदसलूकी और पिटाई करने के आरोप में चार महीने और तीन हफ्ते कैद की सजा सुनाई गई.
करीब 35 सालों की सेवा के बाद रिटायर हुईं के राजाकुमारी (57) ने सरगुनम जीवा से तमिल में माफी मांगी. राजाकुमारी पर जीवा को प्लास्टिक के एक हैंगर से उसके टूट जाने तक मारने का आरोप है.
‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर में आज कहा गया कि मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को वह भाषा आती थी और इसके बाद राजाकुमारी को गिरफ्तार किया गया. दरअसल राजकुमारी ने पीड़िता को किसी से इस बारे में कुछ कहने को मना किया था.
उस पर साल 2012 में बार-बार अपनी सहायिका से बदसलूकी करने का आरोप है. जिला जज ने 14 दिन की सुनवाई के बाद पिछले साल पांच सितंबर को पांच मौकों पर जीवा को चोट पहुंचाने के मामले में राजाकुमारी को दोषी पाया था.