सुपरटेक के अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी

गाजियाबाद: रीयल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के चेयरमैन, निदेशक, प्रबंध निदेशक और संयुक्त प्रबंध निदेशक के खिलाफ गाजियाबाद की एक अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. उनके खिलाफ यह वारंट अमानत में खयानत करने के आरोप में जारी किया गया है.

यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना ने सोमवार को कंपनी के चेयरमैन आर. के अरोड़ा, उनकी पत्नी और संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता अरोड़ा, उनके बेटे और प्रबंध निदेशक मोहित अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 17 जनवरी तय की है. उनके खिलाफ वारंट एक महिला की शिकायत पर जारी किया है. महिला ने यहां इंदिरापुरम थाने में इन चार अधिकारियों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. महिला का आरोप है कि ये लोग गाजियाबाद नगर निगम की हरित पट्टी पर एक प्लॉट कथित तौर पर बेचा है. खेड़ा ने कहा कि कंपनी का विधि विभाग इस मामले को देखेगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts