सुषमा ने की गीता के मां-बाप को ढूंढने की अपील, पढ़ें बड़ी खबरें

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के मां-बाप को तलाश करने की मुहिम तेज कर दी है. सुषमा स्वराज ने जनता से गीता के परिजनों को तलाशने में मदद करने की अपील की है. राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट ने कहा है कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए. एक साथ पढ़िए रविवार शाम की बड़ी खबरें.

1- गीता के मां-बाप की तलाश के लिए सुषमा की मुहिम तेज, ढूंढने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये इनाम

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से भारत लौटी गीता के मां-बाप को तलाश करने की मुहिम तेज कर दी है. सुषमा स्वराज ने जनता से गीता के परिजनों को तलाशने में मदद करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गीता के मां-बाप को मिलवाएगा उसे एक लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे.

2- सचिन पायलट ने कहा- दीपावली के बाद हो सकता है राहुल का ‘राजतिलक’!

राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट ने कहा है कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए. पायलट के मुताबिक वह दिवाली के कुछ समय के बाद यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नेताओं के अंतिम नाम को राजनीति में कोई अयोग्यता नहीं समझा जाना चाहिए.

3- केजरीवाल की मांग- मेट्रो के खातों की हो जांच, केंद्रीय मंत्री का जवाब- इसे DTC नहीं बनने देंगे

दिल्ली मेट्रो के किराए को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विवाद जारी है. एक ओर किराया बढ़ोतरी का विरोध कर रही है केजरीवाल सरकार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया है कि मेट्रो को डीटीसी नहीं बनाया जा सकता है और पिछले आठ वर्षों से मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया गया है. वहीं सीएम केजरीवाल ने मेट्रो के खातों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. दिल्ली सरकार का कहना है कि मेट्रो के किराए का बिजली के दामों से कोई संबंध नहीं है. दिल्ली मेट्रो को घाटा क्यों हो रहा है, इसकी जांच के लिए एक समिति बनानी चाहिए.

4- LIVE: टीम इंडिया 50 रन के पार, रोहित और रहाणे क्रीज पर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 243 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में टीम इंडिया ने 12 ओवर में 0 विकेट गंवा कर 53 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (24 रन) और अजिंक्य रहाणे (29 रन) क्रीज पर हैं.

5- आज से बदल गए बैंकिंग से लेकर GST तक के ये नियम, आप भी जान लें

1 अक्टूबर से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही शुरू होने के साथ ही कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हैं, जिसमें बाजार में मिलनेवाले सामान के दाम से लेकर बैंक खातों से लेकर सस्ते फोन कॉल तक शामिल हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस सीमा घटा दी है. अब मेट्रो शहरों में पांच हजार रुपये की बजाय तीन हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होगा. वहीं बैंक ने पेंशनरों व नाबालिगों को न्यूनतम बैलेंस से छूट भी दी है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts