सैमसंग ला रहा है दो Galaxy Tab

लॉन्च से पहले ही सैमसंग के दो टैब के कुछ फीचर्स लीक हुो गए हैं. जानें किन खासियत के साथ आएंगे ये टैब्स…

(Galaxy Tab S7) और S7 प्लस (Galaxy Tab S7 Plus) लाने के लिए तैयार है.  लॉन्च से पहले ही इन टैब के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. पता चला है कि टैब में 120 हाट्र्ज का डिस्प्ले दिया जाएगा. पॉपुलर टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने इस डिवाइस को लेकर एक खुलासा किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इस टिप्सटर ने पहले सैमसंग और शियोमी के बारे में जानकारी लीक की है, जो कि लगभग सही साबित हुई है. टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने ट्वीट किया कि सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 और गैलेक्सी टैब एस7 प्लस दोनों में डिस्प्ले पैनल होगा, जिसमें 120Hz के साथ हाई रिफ्रेश रेट की सुविधा होगी.

खास होगा दोनों का डिस्प्ले
दोनों टैबलेट दो डिस्प्ले साइज में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. इनमें एक 11 इंच के डिस्प्ले के साथ और दूसरा 12.4 इंच का डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. डिवाइस में स्क्रीन के राइट साइड में एक सेल्फी कैमरा और रियर पैनल पर दो कैमरे के साथ प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है.

दमदार बैटरी का दावा
चीन के 3C डेटाबेस के मुताबिक मानक (स्टैंडर्ड) मॉडल 7,760mAh की बैटरी के साथ आएगा, जबकि प्लस वेरिएंट में 9,800mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी. माना जा रहा है कि टैबलेट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. साथ ही 5G सपोर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts