नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में धोनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर जीवा की एक क्यूट सी वीडियो को शेयर किया जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
दरअसल इस वीडियो में जीवा अपनी नन्हें हाथों से गोल-गोल रोटी बेलती दिख रही हैं. बहुत से लोग इस बात से भी हैरान हैं कि जीवा ने गोल-गोल रोटियां कैसे बना लीं
यह पहला मौका नहीं जब जीवा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई है.
आपकों बता दें माही और साक्षी दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर वे जीवा की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते रहते हैं. इससे पहले भी दिवाली के मौके पर धोनी ने जीवा का लड्डू खाते हुए वीडियो शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ था.
माही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वे अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते देखे जा सकते हैं.