स्टोक्स की जगह इंग्लैंड के उपकप्तान बनने को तैयार एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में हाल ही में 500 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह निलंबित खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जगह एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम के उपकप्तान बनने के लिए तैयार है.

जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम स्टोक्स के बिना ऑस्ट्रेलिया दौर पर आई है. स्टोक्स पर ब्रिस्टल में नाइट क्लब के बाहर झगड़े में शामिल होने का आरोप है जिसकी पुलिस जांच के नतीजे का अभी इंतजार है.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 23 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज से हालांकि अभी उन्हें बाहर नहीं किया है. एंडरसन ने कहा, ‘सच कहूं तो उप कप्तान बनने के बारे में मैंने सोचा नहीं है.’

एंडरसन से जब पूछा गया कि अगर उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया तो क्या वह मना करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं, मैं मना नहीं करूंगा.’

इंग्लैंड के लिए 129 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 506 विकेट लेने वाले एंडरसन ने कहा, ‘ पिछले कुछ साल से मैंने टीम में एक लीडरशिप वाली भूमिका निभाई है, खासकर युवा गेंदबाजों के साथ. मेरी कोशिश होती है जहां मदद कर सकता हूं, वहां करूं.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts