स्विस जोड़े को फाइव स्टार होटल में दो रातें ठहरने की पेशकश, खर्च सरकार उठाएगी

नई दिल्ली: पर्यटन मंत्री के जे अल्फोंस ने स्विस जोड़े को उनके प्रति ‘‘चिंता के इजहार’ के तौर पर दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में दो रातें मुफ्त ठहरने का प्रस्ताव दिया है. कुछ दिन पहले फतेहपुर सीकरी में इस स्विस जोड़े पर हमला किया गया था. अल्फोंस ने स्विस युगल को लिखे पत्र में चोटें ठीक होने और स्वस्थ्य होने के बाद सरकार द्वारा संचालित आईटीडीसी होटल ‘द अशोक’ में ठहरने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि मैरी ड्रोज़ और क्वेंटिन जेरेमी क्लार्क अपनी मर्जी से किसी भी तारीख को होटल में ठहर सकते हैं.

 

अल्फोंस ने अपनी चिट्ठी में कहा, ‘‘उम्मीद है कि आपकी चोटों में तेजी से सुधार हो रहा होगा और अब आप जल्दी ही अपने घर जा सकेंगे. चिंता के इजहार के तौर हम आपको दिल्ली में चाणक्यपुरी के लक्जरी होटल ‘द अशोक’ में अपनी मर्जी से किसी भी तारीख को दो रातें मुफ्त ठहरने का प्रस्ताव देते हैं. होटल में खाने-पीने समेत आपके सभी खर्चे सरकार द्वारा वहन किये जाएंगे.’’

बता दें राजधानी दिल्ली में राजनयिक इलाके के 25 एकड़ भूमि पर फैला अशोक होटल राष्ट्रपति भवन से सिर्फ दो किमी की दूरी पर स्थित है. यहां प्रति रात्रि ठहरने का औसत खर्च करीब दस हजार रुपए है. उल्लेखनीय है कि मंत्री ने इससे पहले इस मसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. इसके अलावा वह स्विस जोड़े से मिलने भी गये थे और उन्हें मदद का आश्वासन दिया था. स्विस दंपति का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

इस घटना के बारे में मीडिया में आई खबरों के मुताबिक 22 अक्तूबर को आगरा से करीब 40 किमी दूर स्थित पर्यटन नगर फतेहपुर सीकरी में चार युवकों ने स्विटजरलैंड के लौसने के रहने वाले इस युगल का पीछा करके उनपर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया था. स्विस युगल ने बाद में मीडिया को बताया कि वे लोग खून और चोट से लतपथ जमीन पर पड़े हुये थे, लेकिन उनके आसपास के लोग अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रह थे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts