हरियाणा के भिवानी में अज्ञात हमलावरों ने एक पूर्व छात्र नेता की गोलीमार कर हत्या कर दी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वह कसरत करने के लिए एक जिम में आया हुआ था. मृतक अब एक स्कूल में अध्यापक के रूप में काम करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात भिवानी के महम रोड़ की है. जहां पूर्व छात्र नेता नरेंद्र उर्फ बंटी कसरत करने आता था. बुधवार को भी वह जिम में कसरत कर रहा था. तभी अचानक चार युवकों ने वहां पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. नरेंद्र ने इस दौरान भागकर जान बचाने की कोशिश भी की.
लेकिन वह गोली लगने से घायल हो गया. उसके दूसरे साथी फौरन उसे लेकर पास के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. लेकिन तब तक आरोपी लापता हो चुके थे.
पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद नरेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि नरेंद्र एक स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात था. पहले किसी मामले में उसका नाम आया था लेकिन कोर्ट से वह बरी हो गया था.