हाईवे पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हाईवे और गलियों में खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते थे. इनके पास से पुलिस ने करीब आधा दर्जन वाहन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मामला दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके का है. बीते दिन, पुलिस ने वाहनों की तलाशी का अभियान शुरू किया था. इसी बीच चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों ने पुलिस को देखकर भागना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर आगे जाकर दोनों युवकों को दबोच लिया गया.

दोनों की पहचान विक्की और अब्दुल के रूप में हुई. उनके पास मौजूद बाइक भी चोरी की निकली. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हाईवे और गलियों में खड़े वाहनों को निशाना बनाते थे. वाहन को पेचकस की मदद से खोलते और उसे किसी सुनसान जगह छुपा देते. इसके बाद चोरी किए वाहन को बेच दिया जाता.

पुलिस के मुताबिक, स्वरूप नगर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को चलाया गया. आरोपी अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग आधा दर्जन वाहन बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ चल रही है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts