हाफिज सईद के रिहा होने पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

नई दिल्लीः मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के जेल से रिहा होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती पर हाफिज सईद की रिहाई और लश्कर फंडिंग मामले में पाकिस्तान सेना को अमेरिका ओर से क्लीन चिट दिए जाने को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को और गले लगाने की जरूरत है. मोदी और ट्रंप के गले मिलने को राहुल गांधी ने ‘हगफ्लोमेसी’ बताया है. यहां गौर करने बात यह है कि केंद्र सरकार अमेरिका से अच्छे रिश्तों की बात लगातार कहती आई है. फिर चाहे इस फेहरिस्त में यूएस के वर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप हों या फिर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, दोनों ही नेताओं से पीएम मोदी के रिश्ते दोस्ताना रहे हैं.

शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गाधी ने लिखा, ‘नरेंद्रभाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टरमाइंड आजाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को क्लीन चिट दे दी, गले लगाने की नीति (Hugplomacy) काम नहीं आई, जल्द ही और गले लगाने की जरूरत है.’

गौरतलब है कि गुरुवार को पाक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा सरगना हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया था. हाफिज के रिहा होने का भारत समेत कई मुल्कों ने विरोध किया है. अमेरिका ने भी पाक सरकार को हाफिज सईद को तुरंत गिरफ्तार करने की चेतावनी तक दी है. अमेरिका ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने ही जब हाफिज सईद को आतंकी घोषित कर रखा है, ऐसे में उसे बाहर आने की अनुमति देना हैरान करने वाला है. अमेरिका ने तो हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपये) का इनाम रखा है. ट्रंप सरकार ने उसे आदेश संख्या 13224 के तहत वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है. उधर, संयुक्त राष्ट्र ने भी एक प्रस्ताव के तहत मुंबई हमले के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया गया था.

नजरबंदी से रिहा होने के कुछ ही घंटे बाद मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकारी और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने जुमे पर लाहौर में जेयूडी मुख्यालय में कुतबा (धार्मिक संबोधन) दिया. सईद ने पाकिस्तान सरकार पर भारत का तुष्टिकरण करने के लिये ‘विदेशी आकाओं से निर्देश’ लेने का आरोप लगाया. बड़ी संख्या में जेयूडी के कार्यकर्ता यहां चौबुर्जी स्थित जामिया मस्जिद अल-कदसिया में जमा हुए थे. जुमे की नमाज के बाद कार्यकर्ताओं ने रिहाई पर सईद का अभिवादन किया और ‘कश्मीर के लिये जिहाद’ के अपने संकल्प को दोहराया.

 

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts