अंजुम चोपड़ा को डीडीसीए का तोहफा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के गेट नंबर 3 और 4 को बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के नाम कर दिया गया. दिल्ली एवं राज्य क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पूर्व खिलाड़ी और अब कॉमेंटेटर की भूमिका निभाने वाली अंजुम के नाम पर गेट करने का फैसला किया है. अंजुम ने छह विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

वह भारत की तरफ से 100 वनडे खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं. 40 साल की अंजुम ने इस मौके पर कहा, “दिल्ली ने कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी दिए हैं और यह डीडीसीए द्वारा इस लायक समझना मेरे लिए सम्मान की बात है. कोटला पिछले कुछ वर्षो में काफी बदला है। इसके प्रवेश द्वारा मेरे नाम किए जाना मेरे लिए सम्मान की बात है.”

इससे पहले डीडीसीए ने इस स्टेडियम के गेट नंबर-2 को भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम किया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts