आगरा: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. अखिलेश ने सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन से एक दिन पूर्व बुधवार को कहा कि भाजपा कभी भी अपने वादों पर खरा नहीं उतरती है. वो कहती कुछ है और करती कुछ और ही है. अखिलेश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भाजपा ने चुनावों के दौरान कहा था कि 2022 तक वह किसानों की आय दोगुनी कर देगी, लेकिन आज कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है.”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि तीन साल में किसानों के लिए तैयार किए गए रोडमैप की जानकारी केंद्र सरकार जनता को उपल्ब्ध कराए और बताए कि भाजपा ने इस मामले में किसानों को कितनी राहत पहुंचाई है?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. सपा जानती है कि किसानों की समस्या सबसे बड़ी है. हम आलू की खेती करने वाले किसानों को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने देंगे.”
ये भी पढ़ें- SP का अधिवेशन: अखिलेश यादव के फिर अध्यक्ष चुने जाने की संभावना
अखिलेश ने नोटबंदी को लेकर भी मोदी के फैसले की निंदा की. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के व्यापारियों का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा जबकि कई लोगों के रोजगार छीने गए.
ये भी पढ़ें- मुलायम ने कहा- मैं ही कर रहा हूं सपा का नेतृत्व
अखिलेश ने राष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में कहा कि देश में जो मौजूदा हालात हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेता उन पर विचार करेंगे और एक राजनीतिक प्रस्ताव बनाया जाएगा. सपा इन प्रस्तावों पर काम करेगी.