1- ट्रेनों में बदबू से नए रेलमंत्री परेशान, अब लेमन की खुशबू से महकेंगे डिब्बे
रेलवे के कार्यालय एवं ट्रेनें अब पाइन और लेमन ग्रास (एक प्रकार का पौधा) की तरह महकेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे कार्यालयों और ट्रेनों में अजीब गंध पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने बदबू-कीटाणुनाशक बदलने का फैसला किया है. पांच अक्टूबर को जारी सर्कुलर में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि रेल मंत्री ने रेलवे कार्यालयों और ट्रेनों में अच्छी गंध वाले कीटाणुनाशकों के इस्तेमाल पर बल दिया है.
2- लव, सेक्स और धोखा: बदले की आग में जल रही ‘महबूबा’ ने जैश कमांडर को कराया ढेर
‘मैं उसकी मौत चाहती हूं’, ये उस कश्मीरी युवती का सीधा सपाट बयान था, जब एक साल पहले उसने जम्मू कश्मीर पुलिस के सीनियर अधिकारी के दफ्तर की चौखट लांघने के बाद अपने प्रतिशोध को शब्दों में जाहिर किया था. उम्र के 20वें साल में दिख रही कश्मीरी लड़की जैश ए मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर खालिद को मरवा देना चाहती थी.
3- जीएसटी में रोलबैक का मतलब, बचा सिर्फ टैक्स और खत्म हुआ सुधार
तीन महीने पहले सरकार में ऐसा एक भी व्यक्ति मिलना मुश्किल था जो जीएसटी को क्रांतिकारी सुधार न बता रहा हो. सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता यह मान रहे थे कि भारत का अधिकांश कारोबार कर दायरे से बाहर है, कम से कम रियायतों से और ज्यादा से ज्यादा सख्ती वाले जीएसटी के जरिये उसे साफ सुथरा बनाया जाएगा. इससे महंगाई कम होगी, सरकार की आमदनी में इजाफा होगा विकास दर तेज गति से आगे बढ़ सकेगी. एक जुलाई मध्यरात्रि में यही जीएसटी देश के इतिहास सबसे बडा टैक्स सुधार था.
4- जय शाह के मुद्दे को कांग्रेस ने बताया ‘बेटा मॉडल’, BJP बोली- भूल गए ‘दामाद मॉडल’
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस और भाजपा के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस ने जहां इस प्रकरण को ‘बेटा मॉडल’ की संज्ञा देते हुए बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की है, वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए रॉबर्ट वाड्रा के संदर्भ में ‘दामाद मॉडल’ की याद दिलाई है.
5- VIDEO: बॉलिंग भूले वहाब रियाज, ओवर की 5वीं गेंद के लिए 5 बार दौड़े
क्रिकेट में कई हैरतअंगेज वाकयों ने सुर्खियों पाई हैं. लेकिन पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का अजीबोगरीब ओवर टीम के लिए सिरदर्द बनकर रह गया. दरअसल, यह वाकया दुबई में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन का है.