आधार लिंक के लिए बैंकों से आ रहे SMS को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाखुशी

केंद्र सरकार ने जिस दिन से मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने को लेकर अधिसूचना जारी की है, तब से लगातार इसको लेकर एसएमएस आ रहे हैं. बैंकों और मोबाइल कंपनियों की तरफ से लगातार भेजे जा रहे इन एसएमएस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी नाखुशी जाहिर की है.

सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस फैसले पर मुहर लगा दी है, जिसमें उसने कहा था कि बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने आधार से जुड़ी 4 याचिकाओं को संवैधानिक पीठ में भेज दिया है.

रोज भेजे जा रहे हैं एसएमएस

इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिकाकर्ता के वकील ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तरफ से रोज भेजे जा रहे एसएमएस को लेकर अपनी बात रखी. वकील ने कहा कि टेलिकॉम ऑपरेटर और बैंकों की तरफ से ग्राहकों को हर दिन आधार से लिंक करने के लिए एसएमएस भेजे जा रहे हैं. उन्होंने दलील दी कि कंपनियां और बैंक आधार से लिंक करने के नाम पर एसएमएस भेजकर लोगों को डराने का काम कर रहे हैं.

‘मुझे भी आते हैं ऐसे कॉल और एसएमएस’

याचिकाकर्ता के वकील की इस शिकायत पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि यह सिर्फ मौखिक दावा है. अटॉर्नी जनरल की इस प्रतिक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट जज जस्ट‍िस अर्जन कुमार सिकरी ने तुरंत कहा, ”मुझे भी ऐसे एसएमएस और कॉल आते रहते हैं.”

बैंकों को दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल कंपनियों और बैंकों को दोनों चीजों को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख के बारे में सूचना मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts