नई दिल्ली (जेएनएन)। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। आधार कार्ड होने पर भारतीय रेल से यात्रा करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। दरअसल, IRCTC ने टिकट बुकिंग के लिए आधार से वेरिफिकेशन करने पर 1 महीने के भीतर 12 रेल टिकट बुक करने की अनुमति दी है। आपको बता दें कि यह प्रक्रिया केवल आधार वेरिफिकेशन के लिए है। आधार को रेल यात्रा के लिए अनिवार्य नहीं किया गया है। इससे पहले तक 1 महीने में टिकट बुक कराने की संख्या 6 थी।
IRCTC ने बदली गाइडलाइन:
टिकट बुक करने के लिए रेलवे ने अपनी गाइडलाइन्स में बदलाव किए हैं। IRCTC के ऑनलाइन पोर्टल पर अब यात्री अपना आधार नंबर अपलोड कर पाएंगे। ऐसा करने से यात्री एक महीने में 12 टिकट बुक करा सकेंगे। वहीं, अगर यात्री अपने आधार कार्ड की डिटेल उपलब्ध नहीं कराते हैं तो वो एक महीने में केवल 6 टिकट ही बुक करा पाएंगे। आपको बता दें कि IRCTC की वेबसाइट से बुक कराए गए टिकट के साथ एप से बुक कराए गए टिकट को भी शामिल किया गया है।
कैसे करें आधार अपडेट:
- इसके लिए यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट या एप पर जाकर माय प्रोफाइल कैटेगरी में जाना होगा।
- यहां उन्हें आधार केवाईसी का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें। यहां आधार नंबर को अपडेट किया जा सकता है।
- इस दौरान वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भी भेजा जाएगा। इससे वेरिफाइ करने पर आधार कार्ड IRCTC पर अपलोड हो जाएगा।
रेलवे जल्द लॉन्च करेगी नई वेबसाइट और एप:
भारतीय रेलवे जल्द ही एक नई वेबसाइट और एंड्रॉयड एप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनके जरिए यात्री पहले से ज्यादा आसानी और तेजी से टिकट बुक कर पाएंगे। खबरों के मुताबिक, रेलवे की नई वेबसाइट में आसान लॉगइन और नैविगेशन की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को टिकट बुक करते समय जो टाइम आउट की परेशानी आती थी, उससे भी निजात मिल जाएगी।
जानें नई वेबसाइट और एप के बारे में:
- अगर यात्रियों को टिकट बुक करते समय कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो उन्हें कंफर्म टिकट मिलने की तारीख बताई जाएगी। इससे यात्री अपनी यात्रा को ठीक से प्लान कर पाएंगे।
- यात्री रियल टाइम में चलने वाली ट्रेन के आने व जाने का समय एसएमएस के जरिए जान पाएंगे।
- तत्काल टिकट सर्विस के दुरुपयोग को भी कम किया जाएगा।
- अगर किसी कारणवश ट्रेन लेट होती है तो इसकी जानकारी भी यात्री को एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी। इस मैसेज में उन्हें ट्रेन लेट होने की वजह, ट्रेन के अगले स्टेशन और अपने गंतव्य तक पहुंचने का समय भी बताया जाएगा।