हैदराबाद: बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपना क्षेत्रीय जेट एटीआर परिचालन शुरू कर दिया है. इसके तहत हैदराबादर से मेंगलूर के लिए गुरुवार को पहली उड़ान रवाना हुई. एयरलाइन ने बयान में कहा कि एटीआर विमान की पहली उड़ान गुरुवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मेंगलूर के लिए रवाना हुई. एयरलाइन के अध्यक्ष एवं पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने बयान में कहा कि दिसंबर, 2019 तक इंडिगो अपने नए 21 एटीआर विमानों के बेड़े के साथ दूसरी और तीसरी श्रेणी के 15 शहरों को अपने नेटवर्क पर जोड़ेगी. इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को प्रोत्साहन मिलेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘आगामी महीनों में और एटीआर हमारे बेड़े में शामिल होंगे, ऐसे में हम आम आदमी के सपने को पूरा करने के करीब हैं.’’ घोष ने कहा, ‘‘इंडिगो के नेटवर्क का विस्तार सिर्फ इन छोटे शहरों में संपर्क बढ़ाने के लिए नहीं होगा, बल्कि हमारे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मजबूत नेटवर्क से इन छोटे बाजारों के लिए संपर्क की व्यापक संभावनाएं खुलेंगी.’’
विस्तार योजना के बारे में इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि 7 जनवरी और 9 जनवरी को एयरलाइन अपना दूसरा और तीसरा एटीआर परिचालन शुरू करेगी. इसके तहत तिरुपति तथा राजामुंदड़ी को जोड़ा जाएगा.’’