कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. पूर्व राज्य सभा सांसद आरके धवन भारत की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के क़रीबी थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआती इंदिरा गांधी के निजी सजिव के तौर पर की थी. आरके धवन इंदिरा के साथ साल 1962 से लेकर 1984 में उनकी मौत तक रहे. आपताकाल (1975-77) के दौरान आरके धवन इंदिरा गांधी के सबसे क़रीबी लोगों में शामिल थे.
अंबिका सोनी और कमलनाथ के अलावा आरके धवन इस दौर में इंदिरा के सबसे नज़दीक थे.
आरके धवन को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, “हम कांग्रेस पार्टी के मूल्यवान सदस्य आरके धवन के निधन की ख़बर से दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”