इन दिनों यूं तो पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के चलते जबरदस्त माहौल बना हुआ है लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसने पूरे पड़ोसी मुल्क में बवाल मचा दिया है। दरअसल हुआ यूं कि पीटीवी की एंकर फाजीला ने वर्ल्ड इलेवन की ओर से खेल रहे डैरेन सैमी के साथ एक सेल्फी ली, जिसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
सबा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘डैरेन सैमी के साथ एक और इंटरव्यू जल्द ही पीटीवी वर्ल्ड पर आ रहा है।’ ये फोटो जल्द ही वायरल भी हो गया।
बता दें कि 15 अगस्त को विश्व एकादश और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला जाना है। वहीं दूसरे टी20 मैच में विश्व एकादश ने रोमांचक मैच में हाशिम अमला (नाबाद 72) की बेहतरीन पारी और अंत में थिसारा परेरा के 19 गेंदों में 46 रनों की बदौलत बुधवार को दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को उसके घर में सात विकेट से हरा दिया था। इसी के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मंगलवार को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने 20 रनों से जीत हासिल की थी।