इस पूर्व क्र‍िकेटर ने एक ही म‍ह‍िला से क‍िया 19 बार रेप, हुई 18 साल की सजा

क्रिकेट जगत को शर्मसार करने वाली घटना फिर से सामने आई है। पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डायन तलजार्ड को रेप के आरोप में 18 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्हें 19 बार एक ही महिला से रेप का दोषी ठहराया गया है। महिला ने आरोप लगाया था कि इस बॉलर ने उसके साथ 2002 से 2012 तक 150 से ज्यादा बार रेप किया। इतना ही नहीं उसे धमकियां भी देता रहा।

महिला ने तंग आकर कई बार सुसाइड करने की कोशिश भी की। सन् 2015 में पीड़िता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। हालांकि तीन बच्चों के पिता डायन तलजार्ड का कहना है कि महिला ने उन्हें झूठ बोलकर फंसाया है।

 

जस्टिस मौरिस ग्रीन ने सुनवाई के दौरान डायन तलजार्ड से कहा, ‘आपने पीड़ित महिला के साथ कई बार हिंसा की और इसके बाद आप रेप करते थे। आप उसे अपनी बातों से बरगलाते थे और उसे गंदे मैसेज भेजते थे। वो आपसे डरती थी। वो काफी कमजोर महसूस करती थी। उसकी कई सारी समस्याएं थीं।’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts