मैक्सिको: उत्तरी मैक्सिको के सियूदाद जुआरेज शहर में एक हमलावर ने एक घर पर हमला कर 12 वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी और उसकी दो छोटी बहनों के साथ बलात्कार किया. चिहुआहुआ प्रांत के अभियोजक कार्यालय का कहना है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है. उन्होंने अन्य दो बच्चियों की उम्र नहीं बतायी लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार, उनकी आयु क्रमश: 11 और 10 वर्ष है.
कार्यालय ने आज कहा कि हमलावर को खोजा जा रहा है. यह हमला शहर के कम आय वर्ग के लोगों की आवासीय कालोनी में बुधवार को हुआ.