उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव

नई दिल्ली: आज का दिन यूपी ही नहीं देश की सियासत के लिए भी अहम है. आज उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आने हैं. उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सत्ता की कुर्सी पर बैठने वाले योगी आदित्यनाथ की ये पहली परीक्षा है. यूपी निकाय चुनाव के नतीजों का असर गुजरात के चुनाव पर भी पड़ सकता है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. यूपी के 16 नगर निगमों के मेयर का फैसला होगा. अभी कानपुर, झांसी, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर मुरादाबाद, अलीगढ़ में बीजेपी इलाहाबाद में बीएसपी, बरेली और गाजियाबाद में एसपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मेयर हैं.

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव रिजल्ट  LIVE UPDATE:

    • सुबह आठ बजे से नतीजे घोषित होने शुुरु होंगे.
    • गोरखपुर के रानी डीहा में रहने वाले बसपा के मेयर प्रत्याशी हरेंद्र यादव ने भी मतगणना के पहले घर पर ही भगवान के आगे मत्था टेका और पूजा पाठ किया. उन्होंने कहा कि भगवान का दिया सब कुछ उनके पास है और नगर निगम चुनाव जीत कर वह मेयर भी बनेंगे.
    • यूपी के 16 शहरों में हो रहे नगर निगम और पंचायत चुनाव के क्रम में पहली बार अयोध्या और मथुरा को नगर निगम घोषित किए जाने के बाद अयोध्या में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है.
    • गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी से मेयर की प्रत्याशी रही डॉक्टर प्रगति त्यागी ने आज मतगणना से पहले अपने घर में हवन किया और पूजा पाठ की.
    • यूपी में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतें हैं, जिनके लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी.
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts