नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एयरसेल-मैक्सिस करार पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट ‘‘संसद में पेश नहीं किए जाने’’ पर आज चिंता जताई और नवनियुक्त सीएजी राजीव महर्षि से कहा कि वह एक विशेष टीम से इसका फिर से परीक्षण कराएं. महर्षि को लिखे गए पत्र में स्वामी ने दावा किया कि यह रिपोर्ट उनके कार्यालय में तीन साल से लंबित है.
स्वामी ने राज्यसभा टीवी पर किए गए खर्चों और रक्षा एवं दूरसंचार ऑडिट संबंधी रिपोर्टों के फिर से परीक्षण की भी अपील की.
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इन मामलों का फिर से परीक्षण सक्षम अधिकारियों की एक विशेष टीम से कराएं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीएजी की रक्षा ऑडिट रिपोर्ट से समझौता नहीं हो .’’ स्वामी ने कहा कि एयरसेल-मैक्सिस करार पर सीएजी की अंतिम ऑडिट रिपोर्ट सीएजी कार्यालय में तीन साल से लंबित हैं .
एयरसेल-मैक्सिस करार के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ जांच चल रही है.