एससीआई का जहाज समुद्र में डूबा

मुंबई: सरकारी शिपिंग कोरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई) का एक आपूर्ति जहाज मंगलवार को मुम्बई तट के समीप समुद्र में डूब गया. हादसा 100 नॉटिकल माइल अंदर समंदर में हुआ. जहाजरानी महानिदेशक मालिनी शंकर ने कहा कि एससीआई रत्न के चालक दल के सभी 16 सदस्यों को बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह हादसा मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ. हालांकि जहाज के डूबने की जानकारी 5 बजकर 25 मिनट पर ही एक कॉल की जरिए प्राप्त हुई थी और करीब 6 बजे तक सभी चालक दल को जहाज पर से निकाल लिया गया.

एससीआई अध्यक्ष कैप्टन अनूप शर्मा ने भी इस हादसे की पुष्टि की है. व्यापार वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से यह जहाज 2011 में बना था. उसकी लंबाई 64 मीटर थी और वजन 2039 टन था. जहाज के डूब जाने की वजह का पता नहीं चल पाया है. रत्ना नामक इस जहाज का इंजन बंद हो गया था, जिसके बाद शिप में पानी भरने लगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts